Students Training and New Initiatives
राजकीय बहुतकनीकी उमरी में इटली के प्रतिनिधिमंडल की भेंट
26.11.2025 को Government Polytechnic Umri में इटली से आए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हार्दिक स्वागत किया गया। इस प्रतिनिधिमंडल में औरेस्ट विगोरिटो, फ्लेवियन बेसिले एवं अन्य प्रतिनिधि शामिल थे। यह प्रतिनिधिमंडल भारत और इटली के बीच शिक्षा, कौशल विकास तथा तकनीकी सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से संस्थान का दौरा कर रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने संस्थान में उपलब्ध विभिन्न प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं, स्मार्ट कक्षाओं एवं तकनीकी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नवाचार परियोजनाओं (Innovation Projects) और कौशल आधारित गतिविधियों की सराहना की।
संस्थान ने इटली के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से विद्यार्थियों को वैश्विक तकनीकी मानकों, औद्योगिक आवश्यकताओं और रोजगार अवसरों की बेहतर समझ विकसित होती है।
इस अवसर पर दोनों पक्षों के बीच संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम, छात्र विनिमय (Student Exchange), तथा तकनीकी अनुसंधान (Technical Research Collaboration) जैसे विषयों पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने भविष्य में साझेदारी को और मजबूत करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल के कोर्डिनेटर श्री कंवल सचदेवा, विभागाध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया तथा श्री विजय सिंह, विभागाध्यक्ष ने तकनीकी शिक्षा हरियाणा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत में संस्थान की प्रधानाचार्य श्रीमति रचना गुप्ता जी ने सभी का धन्यवाद किया। प्रतिनिधिमंडल ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में राजकीय पॉलिटेक्निक उमरी के विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए साथ में कार्य करेंगे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं स्मृतिचिह्न भेंट कर किया गया।


